धर्मपुर सीट पर भाजपा के वीर सिंह पंवार ने निर्दलीय भरी हुंकार- मोदी तुझसे बैर नहीं विनोद चमोली तेरी खैर नहीं

0
शेयर करें

भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें उन्होंने 59 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. वहीं भाजपा की लिस्ट सामने आने से कई ऐसे कार्यकर्ता नाराज हो गये हैं जो पिछले पांच सालों से अपनी अपनी विधानसभाओं में काम कर रहे थे, और एक ऐसे ही प्रत्याशी हैं वीर सिंह पंवार, वीर सिंह पंवार का कहना है की उन्होंने 2017 में भी पार्टी से टिकट की मांग की थी और उस वक्त पार्टी ने विनोद चमोली को टिकट दे दिया, हमने कहा ठीक है और पार्टी ने जो फैसला किया है वो सर्वमान्य हैं. इस दौरान हमने पार्टी और विनोद चमोली के लिए मेहनत की और वो जीतकर आए. लेकिन वो जब से विधायक बने उन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ काम नही किया आज हालत यह है की आम लोग उनसे बहुत परेशान हैं. साथ ही इस बार मुझे और अन्य कार्यकर्ताओं को पूरा यकीन था की वीर सिंह पंवार को ही टिकट मिलेगा क्योंकि ग्राउंड रिपोर्ट भी यही कह रही थी की पार्टी के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी कैंडिडेट वीर सिंह पंवार ही होंगे. लेकिन एक बार फिरसे मेरा टिकट काट दिया गया. लेकिन मै कहता हूं की भाजपा से मुझे बैर नही लेकिन विनोद चमोली तेरी खैर नही.आम जनता चाहती है की मै चुनाव लडूं और इसीलिए अब मै निर्दलीय खड़ा हो रहा हूं.

देखें पूरा इंटरव्यू, क्या कहा वीर सिंह पंवार ने

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X