समाजसेवी राम पंचोला को हुई पौत्र रत्न की प्राप्ति-देवभूमि से लेकर लंदन तक जश्न

समाजसेवी रामलाल पंचोला व सोनी पंचोला को आज पौत्र (नाती) रत्न की प्राप्ति हुई है। रामलाल पंचोला के प्रथम पुत्र अरविंद पंचोला व बहू हेमलता देवी ने आज पिलखी चिकित्सालय में बेटे को जन्म दिया।वर्तमान में लंदन में रहने वाले होटल उद्यमी रामलाल पंचोला के परिवार में आज नई किलकारी गूँजने से उत्तराखंड से लेकर लंदन तक जश्न का माहौल है। रामलाल पंचोला ने अपने पहले पौत्र के जन्म पर खुशी जाहिर की है। पंचोला ने अपनी बहू की सकुशल डिलीवरी कराने के लिये पिलखी अस्पताल के डॉक्टर श्यामविजय का आभार व्यक्त किया है।

electronics

बता दें कि रामलाल पंचोला ने पिछले कोरोना काल में घनसाली क्षेत्र में जरूरतमन्दों को ग़ांव ग़ांव राशन बांट कर निस्वार्थ समाजसेवा का कीर्तिमान स्थापित किया था।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी मंगलवार देर रात पहुँचे आपदा परिचालन केंद्र ( SEOC) , अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *