दुखद खबर- मेहंदी सूखने से पहले नवविवाहिता की मौत

आसिफ हसन की रिपोर्ट

electronics

शादी के 2 महीने बाद ही लड़की की हुए मृत्यु, परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर

डोईवाला (आसिफ हसन) उत्तराखंड में नवविवाहित की मेहंदी सूखने से पहले ही मौत का मामला सामने आया है लड़की की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी प्रथम दृष्टि मामला दहेज हत्या का नजर आ रहा है उत्तराखंड में लगातार इस तरह के मामले सामने आते ही रहते हैं मामला डोईवाला विधानसभा के सिंधवाल गांव का है जहां विजेंद्र सिंह पुत्री आरती का विवाह पवन रावत निवासी भोगपुर से 12 दिसंबर 2021 में हुआ था लड़की के पिता ने तहरीर में बताया कि विवाह के पहले दिन से ही आरती को कम दाम दहेज के चलते घर पर परेशान किया जाता था तहरीर में लड़के पर आरोप लगाया गया कि उसके किसी अन्य महिला से संबंध भी थे साथ ही बताया गया कि शादी के बाद से ही लड़की डरी और घबराई हुई थी शाम 7:00 बजे लड़की ने अपनी बड़ी बहन को भी कॉल की जिसमें वह अपनी बड़ी बहन से बात करते हुए बहुत घबरा रही थी और रो रही थी उसके बाद आरती ने फोन काट दिया और आरती से परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया उसके बाद सुबह आरती का पति पवन परिजनों के घर आया और आरती के बाथरूम में गिरकर फिसलने से चोट लगने की बात कही साथ ही बताया कि वह हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती है जिसके बाद तुरंत ही लड़की के परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हें डॉक्टर ने बताया कि उनकी लड़की की 10 घंटे पहले ही मृत्यु हो चुकी है जिसके बाद लड़की के पति पवन रावत ने अपने बयान बदलते हुए बताया कि आरती ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप दी जिसके अनुसार पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है साथ ही परिजन तथा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है आरती के पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें:  धामी सरकार का "नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प" होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई*

2 thoughts on “दुखद खबर- मेहंदी सूखने से पहले नवविवाहिता की मौत

  1. I am really impressed with your writing talents as neatly as with the layout for your blog. Is this a paid subject matter or did you customize it your self? Anyway keep up the nice high quality writing, it is rare to peer a nice weblog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *