विवादित-शिवरात्रि पर शिव की तुलना गुटके से किए जाने वाले अखबार में छपे विज्ञापन को लेकर लोगों ने कोतवाली में किया हंगामा- देखें वीडियो

गुटके की तुलना शिव से किए जाने वाले चर्चित अखबार में विज्ञापन छपने से हिंदू संगठन ने कोतवाली में काटा हंगामा

electronics



रैबार पहाड़ का-हल्द्वानी में शिवरात्रि के मौके पर चर्चित अखबार के एक संस्करण में गुटके की तुलना शिव शंकर से की गई जिससे नाराज आज सभी हिंदू संगठन के लोगों ने अखबार के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी की वही संगठन के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार के महाशिवरात्रि के मौके पर अखबार के संस्करण के प्रथम पृष्ठ पर महाशिवरात्रि के मौके पर आपत्तिजनक विज्ञापन लगाया गया है इसका विरोध करते हैं वहीं पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों के कहने पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया वही लोगों का कहना है कि आज शिवरात्रि के मौके पर जिस प्रकार से उत्तर भारत के सबसे बड़े पेपर ने इतनी बड़ी गलती की है यह समा के योग्य नहीं है इसी के विरोध में आज अखबार के खिलाफ प्रदर्शन और कार्रवाई की मांग की


वही अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि हिंदू संगठन के द्वारा जो भी टिप्पणी के गई थी उसको विरुद्ध कार्रवाई और जांच के लिए हमने आदेश कर दिए हैं जो भी उचित कार्यवाही होगी की जाएगी

ये भी पढ़ें:  दून को मिली आधुनिक ऑटोमैटिक पार्किंग जिलाधिकारी संविन बंसल की मेहनत रंग लाई

One thought on “विवादित-शिवरात्रि पर शिव की तुलना गुटके से किए जाने वाले अखबार में छपे विज्ञापन को लेकर लोगों ने कोतवाली में किया हंगामा- देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *