उत्तराखंड में अगले आगामी 3 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां चारधाम यात्रा के रूट में आने वाले होटलों की 80% बुकिंग हो चुकी है। वहीं गढ़वाल मंडल जीएमवीएन के होटलों की लगभग 2 महीने की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा चारधाम यात्रा के समय कार और यात्रा से जुड़े हुए यातायात के वाहनों की भी एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
दो घंटे में 2140 टिकिट बुक
यात्रा के दौरान केदारनाथ के लिए चलने वाली हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने गढ़वाल मंडल विकास निगम को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी दी है। सोमवार शाम को 6 बजे शुरू हुई हेली सेवा बुकिंग के मात्र दो घंटे में ही 2140 टिकट बुक हो गए।
केदारनाथ यात्रा के लिए तय किराया सूची
केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी से ₹7750 की राउंड ट्रिप रखी है। जिसमें यह सर्विस सुबह 6:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। फाटा से केदारनाथ का किराया 4720 तय किया गया है जिसमें सुबह 6:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक सेवाओं का संचालन किया जाएगा। वहीं सिरसी से केदारनाथ का किराया 4680 तय किया गया है जिसकी समय सारणी भी सुबह 6:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक तय की गई है।सचिव पर्यटन एवं नागरिक उद्यान दिलीप जावलकर ने कहा कि केदारनाथ धाम के लिए आने वाले श्रद्धालु जीएमवीएन की आधिकारिक वेबसाइट से ही हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग करें।

Tuklasin ang mga nangungunang online casino na may ranggo para sa 2025. Ihambing ang mga bonus, pagpipilian ng laro, at pagiging mapagkakatiwalaan ng mga nangungunang platform para sa ligtas at kapaki-pakinabang na paglalarocasino slot machine