सूरज ने किया देहरादून का नाम रोशन

electronics

देहरादून निवासी सूरज सिंह ने नोर्थ ज़ोन बॉडी बिल्डिंग चैम्पीयनशिप मैं १ st स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. चंडीगढ़ मै आयोजित इस प्रतियोगिता मैं प्रदेश भर से आए दर्जनो बॉडी बिल्डर्ज़ को पीछे छोड़ते हुए ५०-५५किलग्रैम्ज़ वर्ग में १st स्थान प्राप्त किया।इस से पहले सिक्किम मैं आयोजित नैशनल प्रतोगिता मैं सूरज का दूसरा स्थान रहा.
सूरज जो मोथरोवाला के माइंड एंड मसल जिम में प्रैक्टिस करते हैं में अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय अपने गुरु K N शर्मा और अजय बिजल्वान को दिया। सूरज एक दिन में ८ घंटे जिम करते हैं एंड एक नियमित डाइयट का सेवन करते हैं।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक

One thought on “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *