इसे कहते हैं लक- पहाड़ की 2 वर्ष मिताली ने जीते 2 करोड़- देखें पूरी खबर

कहते हैं कि कभी भी किसी की किस्मत पलट सकती है, क्योंकि ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ है अल्मोड़ा जिले के भतरौजखान निवासी 2 साल की मिताली नैनवाल के साथ, जिनकी किस्मत रातों रात चमक गई और वह घर बैठे बैठे करोड़पति बन गई।
भतरौजखान के च्यूनी गांव निवासी ललित नैनवाल ने अपनी 2 साल की बेटी के नाम पर ड्रीम-11 में दोनों टीम से खिलाड़ी चुनकर अपनी टीम बनाई। उनकी बनाई हुई टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 860 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। जैसे ही ललित नैनवाल को पता चला कि उन्होंने 2 करोड़ रुपए जीत लिए हैं, तो कुछ पल के लिए उन्हें यकीन नहीं हुआ। मिताली के पिता ललित ने कहा कि उसने अपनी पूरी जिंदगी में इतनी बड़ी रकम नहीं देखी है। कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि वे एक दिन करोड़पति बन जाएंगे। परिवार के लिए यह सपने के साकार होने जैसा है। ललित नैनवाल वर्तमान में काशीपुर में प्राइवेट जॉब करते है। उनकी पत्नी, माता व बच्चे उनके साथ ही रहते है।

electronics
ये भी पढ़ें:  भाजपा ने जारी की 8 जिला पंचायत अध्यक्षों की पहली सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *