पूर्व वीआईपी खिलाड़ियों के दम पर जीता पौड़ी टाइगर फिर से दिखा दिग्गजों का जादू

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics



स्पोर्ट्स क्लब पौड़ी के द्वारा खांड्यूसैंण के कुण्डा मैदान में शिक्षा विभाग से संबंधित लोगों के लिए तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि इजरायल केमिकल लिमिटेड के चीफ एम0के0 नैथानी व उनकी पत्नी मधु नैथानी द्वारा शिरकत की गई। उद्घाटन मैच शिक्षा विभाग की पौड़ी बेसिक एवं पौड़ी टाइगर की टीमों के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच चले मुकाबले में पौड़ी टाइगर ने 3-1 से जीत हासिल की।
इस दौरान पौड़ी टाइगर टीम से पूर्व वीआईपी के दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहे वीआईपी टीम में वर्षों तक अपने खेल से वाहवाही लूटने वाले कमल उउप्रेती, अनिल रावत ने प्रतिभाग किया मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने गेम का जादू एक बार फिर से चलाते हुए मैदान पर आए सभी लोगों का मन मोह लिया जहां मैच में पौड़ी टाइगर की टीम ने इन दोनों ही खिलाड़ियों की बदौलत मैच में जीत भी हासिल की मैच में कमल उप्रेती ने एक गोल तो अनिल रावत ने दो गोल दागकर अपनी टीम को 3-1 से विजय बना बनाया।

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *