नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिफ्तार
बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें ठगने के आरोप में एक शातिर को चमोली पुलिस ने अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध पहले भी धोखाधड़ी एवं एनआई एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ गोचर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी थी। रुद्रप्रयाग के धुड़साल नगरासू का रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई है। अभियुक्त द्वारा बड़े-बड़े नेताओं व कई सीनियर अधिकारियों से जान पहचान होने का झांसा देकर जिला सूचना अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी,बाल विकास अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर नौकरी दिलाने के बहाने कई लोगों के लाखों की ठगी की गई है। अभियुक्त द्वारा महिला ग्राम विकास उद्योग संस्था के नाम पर एक एनजीओ भी संचालित किया जा रहा है। लोगों को अपने झांसे में लाने के लिए अभियुक्त ने महंगी लक्जरी गाड़ियों का उपयोग करता था, जिससे लोगों पर अपना रौब दिखा सके।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली ने मामले का संज्ञान खुद लेते हुए कोतवाली कर्णप्रयाग को तत्काल मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस टीम की सर्विलांस शाखा द्वारा निकाली गई लोकेशन के आधार पर अभियुक्त को अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया।

Explore os melhores cassinos online classificados de 2025. Compare bônus, seleções de jogos e a confiabilidade das principais plataformas para uma jogabilidade segura e recompensadoramáquina caça-níqueis