काम को सलाम:आरक्षी सुंदर लाल के सूझ-बूझ के चलते बची नन्ही बची की जान- देखें वीडियो

उत्तराखंड पुलिस के जवान कहीं बाहर अपने सराहनीय कार्यों के लिए  वाहवाही बटोरते रहते हैं चाहे चारधाम यात्रा मार्ग में उनके द्वारा यात्रियों की मदद की जानी हो  या फिर किसी अन्य तरह से समाज की भलाई करनी हो कई बार उत्तराखंड पुलिस के जवान बेहतरीन कार्य करते हुए नजर आते हैं  ऐसा ही एक मामला काशीपुर में देखने को मिला  काशीपुर में चीमा चौक पर ड्यूटी कर रहे आरक्षी सुंदर लाल ने एक नन्ही सी जान की जान बचा ली ये आरक्षी की सूझ बुझ से हीं संभव हो सका


आपको बता दें सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक महिला ई रिक्शा में बैठकर जा रही है और उसकी बच्ची एकाएक सड़क पर गिर जाती है यह आरक्षी सुंदरलाल की सूझबूझ और कोशिश का नतीजा है क्यों नन्ही सी जान एक बस की चपेट में आने से बच गई

electronics
ये भी पढ़ें:  बांगर धारकूडी की 7 महिलाओं पर भालू ने किया हमला, क्षेत्र में दहशत का माहोल

One thought on “काम को सलाम:आरक्षी सुंदर लाल के सूझ-बूझ के चलते बची नन्ही बची की जान- देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *