18 जून को देहरादून में होगा चंद्रमा प्रोडक्शन के सुरीले स्वर कंपटीशन का ग्रैंड फिनाले -कार्यक्रम की पूरी जानकारी यहां पढ़े

चंद्रमा प्रोडक्शन सुरीले स्वर कंपटीशन का 18 जून शनिवार को होगा ग्रैंड फिनालै
• समाजसेवी और उद्योगपति और चंद्रमा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम
• गढ़वाल,कुमांऊ,जौनसार के 16 से अधिक की उम्र के युवाओं और युवतियों ने किया प्रतिभाग
• कंपटीशन में किसी भी प्रतिभागी से नहीं लिया गया कोई भी शुल्क
• मुख्य अतिथि,डॉ. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार
• सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार
• विशिष्ट अतिथि,खजानदास विधायक राजपूर रोड़,सुनील उनियाल गामा,मेयर देहरादून
• अतिथि,सुरेश राजन वरिष्ट रंगकर्मी
• कार्यक्रम के मुख्य आयोजक,बचन सिंह रावत,दर्शनी देवी रावत,
• कार्यक्रम संयोजक लोक गायिका बीना बोरा,पदम गुसांई,वरिष्ट रंगकर्मी,लोकगायक वीरु जोशी,युद्वीर नेगी प्रोडक्शन मैनेजर
• मीडिया प्रभारी दीपक कैन्तुरा,किशोर रावत
• कार्यक्रम स्थलIRDTऑडोरियम सर्वे चौक देहरादून,समय सुबह 11 बजे से शाम6 बजे तक


नीलम कैंतुरा/रैबार पहाड़ का

electronics

समाजसेवी, उद्योगपति बचन सिंह रावत, दर्शनी देवी रावत और चंद्रमा प्रोडक्शन के बैनर तले ऑनलाईन मुकाबला आयोजन किया गया है। जिसमें पूरे उत्तराखण्ड से सैकड़ो ऑडियो वीडियो हमें प्राप्त हुई थी जिसमें हमारे निर्णायक मंडल ने दस प्रतिभागियों को फाईनल मुकाबले के लिए चुना गया है, जिसका ग्रैंड फिनाले देहरादून के IRDT ऑडोटोरियम सर्वे चौक देहरादून में किया जा रहा है,

जिसमें निर्णायक मंडल तीन प्रतिभागियों को सलेक्ट किया जायेगा जिसमें प्रथम विजेता को 31 हजार का नगद पुरुस्कार दिया जायेगा वहीं द्वतिय विजेता को 20 हजार और तृतीय विजेता को 15 हजार का नगद इनाम ट्रॉफी दी जायेगी, वहीं कार्यक्रम के आयोजक बचन सिंह रावत ने कहा है कि कार्यक्रम का उदेश्य है की दूर-दराज गांव में जो प्रतिभाएं छिपी हैं लेकिन उनको मंच नहीं मिल रहा है या वह आर्थिक कमोजरी की वजह से उसकी प्रतिभा उभर नहीं पा रही है, एसी प्रतिभाओं को मंच देना हमारा उदेश्य है। साथ ही रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की बोली भाषा संस्कृति और लोगों के लिए जो भी मेरे से होगा में सेवा के लिए तत्पर रहूंगा, कार्यक्रम की मुख्य संयोजक लोकगायिका बीना बोरा ने कहा कि समाजसेवी बचन सिंह रावत जी की प्रेरेणा से इस कार्यक्रम की रुप रेखा तैयार की गई है, जो उत्तराखण्ड के संगीत जगत में मील का पत्थर साबित होगी।



बीना बोरा ने कहा की बचन सिंह रावत जी द्वारा यह सुरीले स्वर कंपीटीशन का आयोजन नवोदित कलाकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रेस को संबोधित करते हुए। कार्यक्रम संयोजक पदम गुसांई ने कहा कि बचन सिंह रावत जी के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और यह कार्यक्रम नवोदित प्रतिभाओं में जोश भरने का काम करेगा, वहीं मीडिया प्रभारी किशोर रावत, दीपक कैंतुरा ने कहा कि कार्क्रम को सफल बनाने में मीडिया की बड़ी भूमिका है, और मीडिया जितना सहयोग करेगी उतना कार्यक्रम वृहद्द होगा, पत्रकार वार्ता में बचन सिंह रावत दर्शनी देवी रावत बीना बोरा, मीना राणा, संजय कुमोला, पदम गुसांई, दीपक कैंतुरा, किशोर रावत युद्धवीर नेगी मौजूद रहे वीरु जोशी, युद्वीर नेगी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

One thought on “18 जून को देहरादून में होगा चंद्रमा प्रोडक्शन के सुरीले स्वर कंपटीशन का ग्रैंड फिनाले -कार्यक्रम की पूरी जानकारी यहां पढ़े

  1. Исследуйте лучшие онлайн-казино 2025 года. Сравните бонусы, выбор игр и надежность лучших платформ для безопасной и выгодной игрыказино

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *