आजादी के अमृत महोत्सव पर 4जी के स्थापक पूर्व जिलापंचायत सदस्य सुभाष भट्ट ने अपनी टीम के साथ निकाली तिरंगा रैली

देहरादून:आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज मिशन 4g ( गो , गंगा ,गाँव ओर गांधी) के संस्थापक ओर पुर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट के नेतृत्व मे नथनपुर 6 नमबर पुलिया से जोगीवाला, बदरीपुर ,माजारी माफी , नवादा होते हुए तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी ।

electronics

रैली मे विचार रखते हुए सुभाष भट्ट ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिये आजादी का यह पर्व मार्गदर्शन ओर प्रेरणा देने का काम करेगा ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक सदेश ने देशवासियों मे असीम देशप्रेम की भावना को जागर्त करने का काम किया है । रैली मे पूर्व ब्लाक प्रमुख रायपुर शुभवनती उपाधय, ज्योति थापा श्रमिष्ठा कफलिया ,
,सन्गिता पाल , दुर्गा यादव,गोरी रोतेला , उषा उनियाल , सत्या चमौली ,,निमेश डंगवाल,दीपा रावत ,दीपा रोथान , के ; महावीर भडारी ,,रमेश भारती जससू दादा , रुपेन्द्र बिस्ट , आयुस भट्ट, ज्योति पान्डे, शोभा सुंद्रम,संगीता बिस्ट ,राजीव पुरी,आशीष यादव तथा बहुत से समाज सेवी संगठनों के लोग शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:  छुट्टी के दिन भी काम पर जुटे एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *