पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट

पौड़ी के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है इस वीडियों में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी अपनी पद की गरिमा को भुलाकर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष के साथ बदसलूकी से पेश आ रहे जबकि इसके साथ तहसील परिसर में एनएसयूआई जिलाउपाध्यक्ष नितिन बिष्ट को धक्का देते हुए एसडीएम नजर आ रहे है वहीं इस मामले में काफी बहस और तकरार भी उप जिलाधिकारी और एनएसयूआई जिलाउपाध्यक्ष नितिन बिष्ट के होती नजर आ रही है।

दअरसल वीडियों बीती रोज का बताया जा रहा है जब अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवा देर रात तक भी तहसील परिसर में ठहरकर चरित्र प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों को बना रहे थे ऐसे में बहस इस बात पर छिड गई जब एनएसयूआई के जिलाउपाध्यक्ष ने एसडीएम साहब से ये पूछ लिया कि दस्तावेज बनाने में युवाओं को देरी हो गई है तो इनके रहने और खान पान की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है या नहीं और दस्तावेज युवाओं को सही समय में मिल पायेगी या नहीं इन तमाम व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने पर उप जिलाधिकारी आकाश जोशी और एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष की तकरार छिड गई जिस पर उप जिलाधिकारी बिफर गये हाथा पायी करने की बात तक कहने लगे वहीं इसके बाद एनएसयूआई जिलाउपाध्यक्ष को धक्के देकर बाहर कर कानूनी कार्यवाहीं करने के पुलिस बुला दी गई वहीं एसडीएम आकाश जोशी की माने तो एनएसयूआई के जिलाउपाध्यक्ष अग्निवीर में भर्ती होने वाले युवाओं को तहसील में पहुंचकर भडका रहा था और सरकारी कार्य मंे बाधा उत्पन कर रहा था जिस पर उसे तहसील से बाहर किया गया इस मामले में एसडीएम ने अपना सपष्टीकरण भी दिया है।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.