UKSSSC Paper Leak Case: एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, कर दी 28 वी गिरफ्तारी

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 के वीपीडीओ पेपर लीक मामले में लगातार एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई और गिरफ्तारियां जारी हैं। मामले में एसटीएफ ने 28वीं गिरफ्तारी करते हुए नकल गैंग के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विपिन बिहारी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपित विपिन बिहारी वर्ष 2013 से आरएमएस कंपनी में कार्यरत था और मामले में गिरफ्तार कंपनी के कर्मचारी अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी लेकर जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अधिकारी दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराया था। यहां से पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व अधिकारी (AEO) दिनेश चंद जोशी पेपर लीक की उपलब्ध कॉपी को हल्द्वानी और आसपास के चुनिंदा छात्रों को रुपए लेकर लीक किया करता था।

electronics
ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *