बाबा केदार के द्वार, श्रद्धालुओं की संख्या 11 लाख पार

लक्ष्मण सिंह नेगी
ऊखीमठ। इस बार केदारनाथ यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यात्रा के 126 दिनों में 11 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। इससे पूर्व वर्ष 2019 में छह माह की अवधि में 10 लाख तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे, लेकिन बाबा केदार के भक्तों ने इस बार सारे रिकॉर्ड को धवस्त कर दिए हैं। जिससे व्यापारी भी काफी कुश हैं।
यात्रियों का आंकड़ा मात्र 126 दिनों में 11 लाख पहुंचने के साथ ही तीसरे चरण की यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है। पहले जहां मानसून सीजन में एक से डेढ़ हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे, वहीं अब यात्रा का आंकड़ा चार हजार हो गया है। हर दिन यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी क्रम में आज सोनप्रयाग से 4,475 तीर्थ यात्रियों का पहला दल केदारनाथ के लिए रवाना हुआ जबकि गुरूवार को 3758 पुरुषों, 2324 महिलाओं, 145 नौनिहालों और 4 विदेशी महिलाओं सहित 6,232 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। गैर हो कि बाबा केदार के कपाट 6 मई को भक्तों के लिए खुले थे, तब से अब तक रिकॉर्ड 11 लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि कपाट बन्द होने तक श्रदधालु का आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंच सकता है।

electronics
ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक

One thought on “बाबा केदार के द्वार, श्रद्धालुओं की संख्या 11 लाख पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *