बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली पहुंची दूसरे पड़ाव गुप्तकाशी

नितिन जमलोकी
गुप्तकाशी। केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर को बंद किए जाने के बाद भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली आज प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर मराठा रेजिमेंट की बैंड धुन ओर भक्तों के जयकारों के साथ अपने पहले पड़ाव रामपुर से प्रस्थान कर विभिन्न पड़ावों शेरसी, बड़ासू, फाटा, ब्यूग, देविधार, नारायनकोटी, नाला होते हुए रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। जहां पर स्थानीय ग्रामीणों, व्यपरियों एवं यात्रियों द्वारा बाबा की पंचमुखी डोली का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। बाबा की डोली गुप्तकाशी पहुंचते ही सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। हर जगह बाबा के जयकारों की आवाज गूंजने लगी।
डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल ने बताया कि प्रथम पड़ाव के बाद आज दूसरे पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम के बाद 29 अक्टूबर शनिवार प्रातः पूजा अर्चना के बाद बाबा की पंचमुखी चलविग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर उखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी।
आपको बता दें कि आज डोली के यहां पहुंचने के बाद से ही अगले 6 माह तक बाबा केदार की शीतकालीन पूजा-अर्चनाएं ओंकारेश्वर मंदिर में ही होती रहेंगी। इसी तरह, मां गंगा और मां यमुना की उत्सव डोलियां भी गंगोत्री और यमुनोत्री से प्रस्थान कर शीतकालीन गद्दियों पर पहुंच रही हैं। वहीं, बद्रीनाथ की यात्रा अभी जारी है, जो आगामी 19 नवंबर तक चलेगी।

electronics
ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *