big breaking:उत्तरकाशी के ग्राम सभा पिंडकी में देर रात भीषण आग लगने से तीन मंजिला मकान हुआ खाक: देखें वीडियो

महावीर सिंह राणा ,उत्तरकाशी

electronics



बड़कोट ब्लॉक के गीठ पट्टी के ग्राम सभा पिंडकी में देर रात भीषण अग्निकांड से एक तीन मंजिला मकान चंद मिनटों में जलकर खाक हो गया बता दें कि यह मकान पुरा लकड़ी का बना हुआ था उक्त आग पर स्थानीय ग्रामीणों तथा पुलिस फायर सर्विस टीम द्वारा काबू पाया गया है इसके अतिरिक्त उक्त भवन में भवन स्वामी का खाद्यान्न कपड़े बिस्तर आदि जलकर नष्ट हुये है। जनहानि/ पशु हानि की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है।जिसमें 3परिवार निवासरत थे, तीनों परिवार बेघर हो गए हैं पीड़ित परिवार में जय सिंह रावत पुत्र स्व श्री गंदर्भ सिंह, नरेश सिंह पुत्र जय सिंह, जसपाल सिंह पुत्र जय सिंह थे आग इतनी भयानक थी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया है, वहीं पड़ोस में आंशिक नुकसान 2 अन्य ग्रामीणों के भंडार (कुठार) भी क्षतिग्रस्त हुए हैं

ये भी पढ़ें:  चमोली:ग्राम पंचायत मोख तल्ला क्रमांक 24 से  रुक्मा देवी क्षेत्र पंचायत निर्विरोध बनी

One thought on “big breaking:उत्तरकाशी के ग्राम सभा पिंडकी में देर रात भीषण आग लगने से तीन मंजिला मकान हुआ खाक: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *