स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत नीओ विजन फाउंडेशन के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
शेयर करें

नीओ विजन फाउंडेशन के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोउल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत , गढ़वाली गीत , भाषण और संगीत गायन जैसी सुंदर प्रस्तुति दी गयी । हर वर्ग के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गयी । पिछले कई वर्षों से सहारनपुर चौक देहरादून के पास लक्खीबाग नामक बस्ती में रह रहे गरीब परिवारों के बीच नीओ विजन फाउंडेशन वहां की नई पीढ़ी को शिक्षा , समाज , पर्यायवरण और बेहतर कल की ओर बढ़ने में साथ दे रहा है । शिक्षा के साथ साथ उनके बेहतर भविष्य के लिए नीओ विजन चित्रकला , फोटोग्राफी , स्पोर्ट्स , लेखन आदि कई और क्षेत्रों में कार्य कर रहा है ।
हर वर्ष बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है , जहां नृत्य , संगीत , भाषण और नाटक द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जाती है । वहीं मंच की शोभा बढ़ाने में मंच संचालक अमिता बिष्ट की गायकी से और बढ़ गयी , जिसमे देशभक्ति गीतों के सुरों में सब मगन हो चुके । बच्चों के भाव , उत्साह और खुशी उनकी प्रस्तुति में दिखाई दे रही थी । नीओ विजन की कोशिश रहती है जो बच्चे आज के इस दौर में पिछड़े जा रहे हैं ,उन्हें उनके बेहतर कल के लिए तैयार करना ताकि वो भी एक सुंदर भविष्य जी सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा बच्चों की प्रस्तुतियों की खूब प्रशंसा की गई , कार्यक्रम के दौरान गजेंद्र रमोला संस्थापक नीओ विजन द्वारा उनके पहले कदम से लेकर अभी तक के सफर का अनुभव बच्चों संग साझा किया गया । आशा करते हैं इन बच्चों का भविष्य स्वस्थ एवं सुखी हो । बच्चों के इस मनमोहक कार्यक्रम में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत , वाईस एडमिरल ओम प्रकाश राणा जी , डॉ के एम अग्रवाल , डॉ अमरजीत , चंदन सिंह नेगी , वंदना , नरेन्द्र रमोला , बिजेंद्र पुंडीर , मीना पासवान ,मनीषा पासवान आदि शामिल थे ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X