क्या मूर्ति स्थापना के दिन सच में रोई थी धारी देवी अब आया सच सामने: देखें वीडियो

विनय भट्ट श्रीनगर

electronics

इन दिनों सोशल मीडिया में धारी देवी की मूर्ति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 28 जनवरी को जब धारी देवी की मूर्ति पुराने अस्थाई मंदिर से शिफ्ट की गई तो मां की आंखों से आंसू आने लगे. लोग इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं. रैबार पहाड़ धारी देवी के वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल की.

पुजारी ने वीडियो का बताया सच

इसके लिए हमने मंदिर न्यास के सचिव जगदंबा प्रसाद पांडे से बात. बातचीत में मंदिर न्यास के सचिव जगदंबा प्रसाद पांडे ने बताया 28 जनवरी को जब धारी देवी की मूर्ति को शिफ्ट किया गया तो उस दिन मां को स्वर्ण निर्मित मुकुट से सजाया गया था. मगर वायरल हो रहे वीडियो में चांदी का मुकुट दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया ये बहुत पुराना वीडियो है.मंदिर न्यास के सचिव जगदंबा प्रसाद पांडे ने बताया मां भगवती का जो आसन है, वह खुले स्थान पर है. हो सकता है कि बारिश की बूंदें धारी देवी की मूर्ति पर गिरी हो. जिसे गलत ढंग के प्रस्तुत कर उसका वीडियो वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा धारी देवी न्यास इस तरह के वीडियो का खंडन करता है.बता दें 28 जनवरी को पौराणिक धारी देवी मंदिर की मूर्ति को पूरे 9 साल बाद विधि-विधान के साथ अस्थायी मंदिर से स्थायी मंदिर में शिफ्ट किया गया. मंदिर ट्रस्ट के पुजारियों ने सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर मूर्ति को अस्थायी मंदिर से उठा कर 8 बजकर 10 मिनट पर स्थिर लग्न में नए मंदिर में स्थापित किया. इस दिन मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 10 बजे बाद खोले गए.इस दौरान मंदिर परिसर को 25 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. 28 जनवरी को धारी देवी में भक्तों का तांता लगा. सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा वीडियो इसी दिन का बताया जा रहा है, मगर मंदिर न्यास के सचिव ने इसका खंडन किया है.

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में चारों तरफ आपदा की मार,आपदा पीड़ितों के साथ एसजीआरआर ,हर संभव मदद के लिए तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *