सीएम धामी ने किया डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित फिल्म यु कनु रिस्ता का टीजर लॉन्च

: देहरादून। सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ की कथावस्तु पर आधारित गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिस्ता’ 17 फरवरी को रिलीज हो रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म का टीजर लॉन्च किया।

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिस्ता’ का टीजर लॉन्च किया गया। सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि फिल्म उत्तराखंड के परिवेश, संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को देश-विदेश में प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

फिल्म के निर्माता अंकित लक्की कंडियाल ने बताया कि फिल्म 17 फरवरी को देहरादून स्थित सिल्वर सिटी मॉल में रिलीज होगी। इसके बाद इसे उत्तराखंड और देशभर में प्रदर्शित किया जाएगा। बताया कि डॉ. निशंक के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ के कथानक पर बनी फिल्म ‘यु कनु रिस्ता’ एक शिक्षिका के एक असाध्य रोग से पीड़ित छात्रा के उपचार के लिए संघर्ष और सीमा पर शहीद एक परिवार की मार्मिक कहानी पर केंद्रित है।

बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक की कहानियां पर पहले भी गढ़वाली भाषा में ‘मेजर निराला’ और ‘बीरा’ नाम से फिल्में पर्दे पर आ चुकी हैं। नई फिल्म ‘यु कनु रिस्ता’ को गणेश वीरान ने निर्देशित किया है। फिल्म में अभिनेता राजेश मालगुड़ी, राजेश नौगाईं, दिव्यांशी कुमोला, संजय चमोली आदि ने भूमिकाएं निभाई हैं।

फिल्म के टीजर लॉन्च के मौके पर कार्यकारी निर्माता डॉ. बेचैन कंडियाल, निर्देशक गणेश वीरान, अभिनेता राजेश मालगुड़ी, फिल्म कलाकार राजेश नौगांई, दिव्यांशी कुमोला, संजय चमोली, हिमालय विरासत न्यास की अध्यक्ष आश्ना नेगी, फिल्मकार अशोक चौहान, महेश भट्ट, सुभाष भट्ट, बालकृष्ण चमोली, अजय बिष्ट आदि मौजूद थे।

electronics
ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक

One thought on “सीएम धामी ने किया डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित फिल्म यु कनु रिस्ता का टीजर लॉन्च

  1. Wonderfful site you have here but I was wanting to know if yoou knew of any message boards that cover the
    same topics talkeed about in this article?
    I’d really like to bbe a part of online community where I can geet feed-back from
    other experienced people that share the same interest. If
    you have any suggestions, please let me know.
    Appreciate it! https://z42mi.mssg.me/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *