Big breaking:उत्तराखंड में करंट की चपेट में आए चार जवान एक जवान की दर्दनाक मौत

बुधवार को शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे जवान
उत्तरकाशी। नगर क्षेत्र के शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हषिर्ल आमी में तैनात 11वीं बटालियन जेकलाई के चार जवान अचानक हाईटेंशन तार के कंरट की चपेट में आ गए जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर से आर्मी की हषिर्ल में तैनात 11वीं वटालियन जम्बू एंड काश्मीर लाइट इनफेंट्री (जेकलाई) की एक टीम बुधवार को शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रही थी। सांय के समय सभी जवान टैंट को गाड रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज हवा के साथ आंधी तूफान आया और टेंट ऊपर की ओर उठ गया। इससे टेंट का पाईप हाईटेंशन से टकरा गया। जिसको पकड़े जवान करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में राइफल मैन करन आजाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चुकेरा, तहसील महानपुर, जिला कथुवा जम्मू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसी बटालियन के ही पवन कुमार पुत्र सजे सिंह, विशाल शर्मा पुत्र स्व. राजकुमार, तथा गणोश राज कुमार घायल हो गए। मौके पर मौजूद सेना के अन्य साथी सभी घायलों को अस्पताल ले आऐं। जहां चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के लिए भर्ती कर दिया।
जिला अस्पताल के आपातलीन कक्ष में घायलों का उपचार करती चिकित्सक डा. निकिता ने बताया प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल खतरे से बाहर हैं। निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना कोतवाली के निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक का पंचनामा भर पीएम की कार्यवाही की जा रही है। वहीं, इस हादसे की सूचना मिलने पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान जिला अस्पताल पहुंचे और सभी जवानों को ढांढ़स बंधाया। वहीं जिला व अस्पताल प्रशासन को  पीएम की कार्यवाही व एंबुलेंस मुहैया कराने के साथ ही हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के मेजर आरएस जमनाल, देशराज बिष्ट, विक्रम सिंह रावत, विजयपाल मखलोगा, कन्हैया रमोला, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, देवराज आदि मौजूद रहे।

electronics
ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *