देहरादून- रविवार 5 मार्च को नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था की तरफ से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस और होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आकाशवाणी की पहली महिला संगीत निर्देशक पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल संस्था की अध्यक्षता सुमन नैनवाल ने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्तकृष्ट कार्य करने के लिए अलग -अलग महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष मुकाम हासिल करने वाली उत्तराखण्ड़ की नोनी से चर्चित नलिनी गुसांई , वहीं संगीत के क्षेत्र में अपनी बोली भाषा संस्कृति में अपनी अलग पहचान बनाने वाली धारी देवी सांस्कृतिक ग्रुप की ग्रुप लीडर सुषमा नेगी ,साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में उभरती युवा पत्रकार प्रदिप्ता रमोला को सम्मानित किया गया,प्रदिप्ता नेटवर्क 10 नेपाल वन चैनल के साथ कई प्रतिष्ठित वेब पोर्टलों के माध्यम से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रीय , इन दिनों प्रदिप्ता उत्तराखण्ड़ के प्रतिष्ठित बेब चैनल संवाद 365 में एंकर के रुप में अपनी भूमिका निभा रही है, इसके अलावा उत्तराखंड का पहला महिला बैंड बनाने वाली वोमेनिया बैंड की संस्थापक ऐवम सप्तक् कॉलेज ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की मैनेजिंग डायरेक्तर स्वाति सिंह जी को भी सम्मानित किया गया.कार्यक्रम का आयोजन देवेश नैनवाल ने किया कार्यक्रम में राजवीर कंड़ारी,समाजसेवी चंद्र कैंतुरा , समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में थड़या चौंफला गीतों की छटा दिखी और महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और गुजिया खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यकर्म मे सभी लोगो ने गौराज पहाड़ी फसल एंव हस्तशिल्प से निर्मित पहाड़ी पकवानों का खूब लुफ्त उठाया इसमे इनकी खांड़ से बनी गुजिया को लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया और दर्शको द्वारा जमकर खरीदारी भी की गयी.

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.