Big breaking:सचिवालय में आज शाम 5 बजे होगी धामी कैबिनेट की बैठक, आबकारी नीति पर लग सकती है मुहर

सचिवालय में शाम 5 बजे से होगी कैबिनेट बैठक,

electronics

कैबिनेट बैठक में लग सकती है नई आबकारी नीति पर मुहर,

सरकार ने आबकारी में 4 हजार करोड़ का रखा है राजश्व प्राप्ति का लक्ष्य,

ग्रामीण विकास , कृषि और बागवानी से सम्बंधित प्रस्ताव रखे जाएंगे बैठक में,

वित्त, राजस्व, शिक्षा, परिवहन एवं आपदा से संबंधित बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।

निवेश और अवस्थापना विकास बोर्ड बनाने के लिए अब आएगा अध्यादेश, 20 को होगी मंत्रिमंडल की बैठक विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने सदन में विधेयक पेश किया था, लेकिन अचानक वापस ले लिया गया। इस बारे में सचिव नियोजन आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि विधेयक सदन पटल पर पेश हो गया था।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक

सत्र स्थगित हो जाने की वजह से इसे वापस लेना पड़ा। यदि विधेयक वापस नहीं होता तो फिर इसके लिए अगले सत्र तक इंतजार करना होता।उत्तराखंड निवेश और अवस्थापना विकास बोर्ड बनाने के लिए प्रदेश सरकार अब अध्यादेश लाने जा रही है। सोमवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अध्यादेश के प्रस्ताव पर निर्णय हो सकता है। राज्य में निजी क्षेत्र की भागीदारी से अवस्थापना विकास की योजनाओं को जमीन उतारने के लिए सरकार यह बोर्ड बना रही है।इसके लिए हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने सदन में विधेयक पेश किया था, लेकिन अचानक वापस ले लिया गया। इस बारे में सचिव नियोजन आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि विधेयक सदन पटल पर पेश हो गया था।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड की क्रिकेटर स्नेह राणा ने टीम के साथ  अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

सत्र स्थगित हो जाने की वजह से इसे वापस लेना पड़ा। यदि विधेयक वापस नहीं होता तो फिर इसके लिए अगले सत्र तक इंतजार करना होता। अब सरकार अध्यादेश के जरिये बोर्ड बना सकती है।पीपीपी मोड पर काम करेगा बोर्ड अवस्थापना बोर्ड

राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी से पीपीपी मोड पर काम करेगा। इससे अवस्थापना विकास की योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *