हुनर बोलता है,ये हैं पौड़ी के प्रहलाद नेगी जो खुद के संसाधनों से बना रहे हेलीकॉप्टर:देखें वीडियो

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी जिले का एक होनहार युवक प्रहलाद नेगी अपने खुद के संसाधनों से हैलीकॉप्टर बनाने के प्रयासों में जुटा हुआ है जिससे वे अपने सपनो को उडान दे पाये, प्रहलाद 1 साल के भीतर ही हैलीकाप्टर का आधा निर्माण कर चुका है युवक का दावा है उसको अगर सरकार की तरफ से इस निर्माण के लिये आर्थिक मद्द मिली तो वे हैलीकापटर का पूरा निर्माण ढेड साल के भीतर ही पूरा देगा प्रहलाद ने फिलहाल 150 सीसी का बाईक इंजन हैलीकापटर में इस्तमाल किया है जिसको शुरू करने में पैट्रोल का इस्तमाल किया जा रहा है हालांकि प्रहलाद ने बताया कि एक हाईटैक इंजन से 1400 आरपीएम से हैलीकॉपटर आसानी से उडान भर लेेगा

प्रहलाद खुद की एक मैकेनीक शॉप चलाता है प्रह्नलाद ने कहा कि उसका सपना है कि वे कुछ हटकर निर्माण करें और इसके प्रयासों में वे 1 साल से जुटा हुआ है इससे पहले भी प्रहलाद एक इयर परेसर साईकिल का निर्माण कर चुका है और अब हैलीकापटर के निर्माण में जुटा हुआ है लेकिन आर्थिक सहायता न मिलने के कारण फिलहाल वे अपने कार्य को पूरा नहीं कर पा रहा है।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक

One thought on “हुनर बोलता है,ये हैं पौड़ी के प्रहलाद नेगी जो खुद के संसाधनों से बना रहे हेलीकॉप्टर:देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *