बड़ी खबर:हाईकोर्ट का सरकार को बड़ा फरमान, कल सुबह दस बजे तक बदलदो इस विभाग का मुखिया

देहरादून उत्तराखण्ड से आज की सबसे बड़ी खबर पिछली भाजपा सरकार में राजीव भरतरी को वन मुखिया के पद से हटाए जाने के बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले राजीव भरतरी को आखिरकार हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है दरअसल हाईकोर्ट ने सरकार को राजीव भरतरी को मंगलवार सुबह 10:00 बजे वन मुखिया का चार्ज देने के निर्देश दे दिए हैं। इससे पहले खुद को हॉफ पद से हटाए जाने के खिलाफ राजीव भरतरी ने कैट का दरवाजा खटखटाया था
जहां से राजीव भरतरी कि फिर से हॉफ पद पर बहाली किए जाने का निर्देश दिया गया था लेकिन राज्य सरकार की तरफ से रिव्यू पिटिशन डाली गई यही नहीं इस मामले में वन मुखिया विनोद सिंघल की तरफ से भी रिव्यू पिटिशन डाली गई इन दोनों ही याचिका को कोर्ट ने खारिज भी कर दिया था। ऐसे में अब हाईकोर्ट ने ऑनलाइन सुनवाई करते हुए मंगलवार को सुबह 10:00 बजे राजीव भरतरी को चार्ज दिए जाने के निर्देश दिए हैं

electronics
ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *