
LSG vs PBKS Dream 11 Winner: 902 पॉइंट लाकर 4 घंटे मे बन गया 2 करोड़ का मालिक, ट्रिक जान लो
Winner– 15 अप्रैल दिन शनिवार को दो आईपीएल मैच खेला जाना था, पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल का था जो कि 3:30 बजे से शुरू था और 7:15 पर खत्म हो गया, और दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स वर्सेस पंजाब किंग टी20 था, जो 7:30 बजे से स्टार्ट हुआ, इस मैच में लखनऊ सबसे पहले बैटिंग करते हुए 158 रन आठ विकेट के नुकसान पर बनाई, पर पंजाब को 159 रन का लक्ष्य दी, जिसे पंजाब 19 ओवर 3 बॉल में बनाकर जीत लिया।

कौन बना करोड़पती
पिछले मैच में जम्मू कश्मीर का एक युवक करोड़पति बना है, और इस वाले मैच में हीरा सिंह नामक एक व्यक्ति दो करोड़ का मालिक बना है। हीरा सिंह उत्तराखंड से हैं, इन्होंने अब तक 532 कॉन्टेस्ट खेले हैं, जिसमें इनका विनिंग अनुपात 56 % का है।
हीरा सिंह के ड्रीम 11 टीम
हीरा सिंह ने इस मैच में लोकेश राहुल को कैप्टन तथा एस राजा को वाईस कैप्टन बनाया था, इनको पता था कि इस पिच पर, रन कम विकेट ज्यादा गिरेंगे, इसलिए इन्होंने चार ऑलराउंडर और चार बॉलर लिया था

I’ve read a feww good stuff here. Certainly worth bookmarking for revisiting.
I surprise how so much effort yyou put to make such a wonderful inforative
web site. https://u7bm8.mssg.me/