Big breaking:बद्रीनाथ हाइवे चट्टान गिरी, दो वाहन चपेट मे , मकान भी आया खतरे की जद में: देखें वीडियो

बद्रीनाथ हाइवे चट्टान गिरी, दो वाहन चपेट मे
रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर आज दोपहर मकड़ी बाजार के पास अचानक चट्टान खिसक कर सड़क पर आ गयी, जिसने दो वाहनो कर चपेट मे ले लिया। शुक्र ये रहा की किसी भी सवार को गंभीर चोटे नही आई। वही सड़क के उपर एक आवासीय भी भूस्खलन की जड़ मे आ गया।

electronics
ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस में रैडिएशन ऑन्कोलॉजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन