Executiveउत्तराखंड में अभी-अभी यहां टूटा ग्लेशियर, नदी का बढ़ा जलस्तर: देखें हैरान करने वाला वीडियो

जोशीमठ। मलारी हाईवे पर जोशीमठ से लगभग 50 किलोमीटर जुम्मा मे लगभग सवा सात बजे के आस पास ग्लेशियर टूटने से नदी का जल स्तर बहुत बढ़ गया है जिसके कारण चट्टान का एक हिस्सा जुम्मा पुल पर अटक गया, फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

electronics

एसडीएम कुमकुम जोशी का बयान

जुम्मा में पानी बढ़ने से किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि कीसूचना प्राप्त नहीं हुई है बीआरओ को पुल हेतु अलर्ट मोड डाल दिया गया है ।तपोवन में रह रही एनडीआरएफ की टुकड़ी को अलर्ट कर दिया गया है । राजस्व निरीक्षक ने सभी निकट के गांव में अलर्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ें:  केदापुरम में डीएम का औचक निरीक्षण, नारी निकेतन से शिशु सदन तक परखी व्यवस्थाएं