Big breaking: एक्शन मोड में नगर निगम नगर निगम की टीम को निरीक्षण में तीन स्कूलों सहित छह जगह डेंगू का मिला लार्वा , लगाया जुर्माना

नगर निगम की टीम को निरीक्षण में तीन स्कूलों सहित छह जगह डेंगू का लार्वा मिला।

electronics

टीम ने लार्वा नष्ट कर इन पर जुर्माना लगा दिया।

चेतावनी दी कि दोबारा लार्वा मिला तो पांच गुना जुर्माना लगाया जाएगा

बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम की टीम माॅल, टावरों के बेसमेंट, छतों एवं घरों का लगातार निरीक्षण कर रही है

बृहस्पतिवार को टीम की ओर से शहर में स्कूलों, निर्माणाधीन बिल्डिंग एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया

इस दौरान एसजीआरआर स्कूल करनपुर में लार्वा मिलने पर स्कूल पर दस हजार,

ब्राइट स्कूल करनपुर पर दो हजार,

द गुरुकुल इंटर कॉलेज पर दस हजार रुपये का जुर्माना गया

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

लक्ष्मी विला जीएमएस रोड पर बीस हजार,

उनीश खान अजबपुर पर दस हजार रुपये व तनिष्क कारगी चौक पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

सभी को सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा लार्वा मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

निगम की ओर से 14 वार्डों में फॉगिंग और दस वार्डों में लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया।