रिलीज हुआ उभरती लोकगायिका शगुन उनियाल का भजन जय मां कांडे देवी अपना देवभूमि यूट्यूब चैनल पर

दूर छा विदेश बाबा जी जैसे सुपरहिट गीत को लाने के बाद जिस तरह से बाल कलाकार शगुन उनियाल की लोकप्रियता उत्तराखंड के दर्शकों और तमाम इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों के बीच बढ़ चुकी है आज इसी दौर में शगुन उनियाल का एक बेहद प्यारा सा भजन जय मां कांडे देवी अपना देवभूमि यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है जिसके निर्माता है संदीप सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती बिंदु कप्रवान जी जिन्होंने अपने चैनल अपना देवभूमि के लिए पहला भजन प्रोड्यूस किया है और इस भजन को गाया है शगुन उनियाल ने और इसकी बेहतरीन रचना करी है नवीन कप्रवान जी ने और इस भजन में अपना संगीत दिया है प्रवीन पंवार आशीर्वाद स्टूडियो श्रीनगर गढ़वाल से यह भजन जवाड़ी गांव की कुल देवी मां कांडे पर बनाया गया है इस भजन को रिकॉर्ड किया है वॉइस नेट स्टूडियो दिल्ली से आप लोग इस भजन को अपना देवभूमि यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं

electronics
ये भी पढ़ें:  मनोज यादव को कांग्रेस ने बनाया प्रदेश का सह प्रभारी,जिला अध्यक्षों की लिस्ट भी जारी