आत्मविश्वास के बिना नहीं मिलती सफलता: आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं

नीलम कैन्तुरा, देहरादून

electronics


“जीवन में सफलता पाने के लिए, आत्म विश्वास उतना ही जरूरी है, जितना जीने के लिए भोजन। कोई भी सफलता बिना आत्मविश्वास के मिलना असम्भव है।” यह बात नकरोंदा बालावाला रोड़ में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन भक्तों कोसम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध कथावाच आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी नें कही. बुरा हम करते हैं अहंकार से भरकर ही बिना अहंकार के हम बुरा कर ही नही सकते । जिस क्षण हम परमात्मा को सब कर्त्तव्य दे देते हैं अहंकार छूट जाता है।बुरे को करने की बुनियादी आधारशिला गिर जाती हैं। बुरे क् कर्ता तो कोई भी होने को उद्दत नही और सच्चाई यह कि बुरा बिना कर्ता के होता नही है भिकारी भी जानते हैं कि यदि आप अकेले मिल जाए रास्ते पर तो उनका विश्वास कम होता है कि दान मिलेगा। चार व्यक्ति आपके साथ हो तब उनका भरोसा बढ़ जाता है अतः भिखारी को एकाकी कोई मिल जाये तो काम नही बनता उसे भीड़ मे आपको पकड़ना पड़ता हैं
अहंकार की अनुपस्थिति में पुण्य की सुगंध है उसका फैलाव है इसलिए यदि कोई कर्ता रहकर पुण्य भी करे तो पाप हो जाता है कर नही सकता इसलिए हो जाता है । हो ही नही सकता ।दूसरी बात भी नही हो सकती है कि कर्ता मिट जाए और कोई पाप करे यह भी नही हो सकता । हमने जो अंतर किया है पाप और पुण्य का अच्छे बुरे का वह उन लोगो ने किया जिनका अहंकार उपस्थित है इस अहंकार के उपस्थित रहते हमे ऐसे व्यवस्था करनी पड़ती है कि हम बुरे व्यक्ति को बहुत बुरा कहते हैं ताकि अहंकार को चोट लगे………………………………….अपनें सम्बोधन में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा नई पिड़ी को अपनी संस्कृती की पहचान के लिए इस तरह धार्मिक आयोजनों का होनां आवश्यक है हम देवभुमी के वासी हैं इसकी रक्षा के लिए एक जुटता के साथ कार्य करनें की आवश्यक्ता है वसीः भाजपा के सदस्य वरिष्ठ नेता संजय ठाकुर डाक्टर बबीता पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सेमवाल जी क्षेत्र पंचायत सदस्य पुनिता सेमवाल आचार्य राजेन्द्र मैठानी जगदीश मैठानी दर्शनी देवी ठेका राम मैठानी सम्पति मैठानी…………………….. वहीं विशेष रूप से पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी टिकाराम मैठानी जगदीश मैठानी आचार्य राजेन्द्र मैठानी पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सेमवाल भाजपा सदस्य संजय चौहान प्रमोद कपरवाण शास्त्री अशोक पाल जी डाक्टर बबिता रावत मंजुला तिवारी सतीश मैठानी दिनेश मैठानी सर्वेश मैठानी दर्शनी देवी पार्वती देवी मुकेश राजेश चन्द्रप्रकाश ओमप्रकाश सम्पति उर्मिला सुशीला सुनिता विजया संजाता लक्ष्मी मंजू भट्ट विनिता आरती ज्योति शैली क्षेत्र पंचायत सदस्य पुनिता सेमवाल डाक्टर सत्येश्वरी सत्येन्द्र भट्ट संजय अनिल शैलेश आमन्त्रित अभिषेक आयुष अतुल आदि उपस्थित थे ।।

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर : पंचायत चुनाव में इन प्रत्याशियों को हाइकोर्ट ने दिया बड़ा झटका