उत्तराखंड: यहां हुआ भीषण अग्निकांड, पुलिस बूथ और 12 दुकानें जलकर राख

पौड़ी। सतपुली चौराहे पर बीती रात्रि करीब आग भड़क उठी, जिसके चलते पूरे बाजार भर में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी में चौराहे पर स्थित 12 दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया।  आगजनी से करीब 1 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

electronics

सतपुली की दुकानों में लगी आग

 सूचना पाकर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे आग और अधिक एरिया में फैलने से बच गई। गनीमत रही आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

इन लोगों की दुकानें हुईं राख

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड से बड़ी खबर गणेश गोदियाल बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, डॉ हरक सिंह रावत और प्रीतम सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी

दीपक पंवार पुत्र जमुना प्रसाद- कॉस्मेटिक की दुकान
मनोज नैनवाल, निवासी सतपुली- कॉस्मेटिक की दुकान
यूसुफ पुत्र यामिन- नाई की दुकान
इरफान पुत्र मोहम्मद उमर- फल विक्रेता
नईम पुत्र बाबू- फल विक्रेता
मोहम्मद राजा पुत्र इमामुद्दीन- फल विक्रेता
नईम पुत्र अब्दुल रशीद- हैंडलूम की दुकान
राजेंद्र प्रसाद बौंठियाल- कापी-किताब की दुकान
हसीब- फर्नीचर की दुकान
दीपक डबराल पुत्र शालिग्राम- घड़ी की दुकान
शशांक घिल्डियाल- टूर एंड ट्रैवल
छोटू गुप्ता पुत्र मैहर चंद गुप्ता- कॉस्मेटिक की दुकान

सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि बाजार में लगी आग का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट था। इसके कारण 12 दुकानें जल कर खाक हो गयी हैं। इस सम्बंध में नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि अफवाह ये भी फैली कि पुलिस बूथ जला है, लेकिन ऐसा नहीं है। लोहे के कारण पुलिस बूथ सुरक्षित है। उसमें रखे सामान को समय से पूर्व हटा दिया गया था।