राजधानी देहरादून में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहांरीठा मंडी क्षेत्र में पड़ोसी से पुराने विवाद के बाद एक महिला ने पड़ोसी के बच्चे के सिर पर सिलबट्टे से हमला कर दिया। बच्चे को गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करलिया है।

दरअसल सिलबट्टे से हमला करने की ये घटना रीठा मंडी क्षेत्र में 16 जुलाई को हुई थी। पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रीठा मंडी देहरादून के जगपाल ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उनके घर के सामने रहने वाले मीना देवी ने उनके बेटे के सिर पर सिलबट्टे से जानलेवा हमला किया है। बच्चे को गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत गंभीर है, वह कोमा में चला गया है।

जगपाल ने कहा कि उनके और आरोपी महिला के बीच पुरावा विवाद था। इसी विवाद के चलते मीना ने बदला लेते हुए वारदात को अंजाम दिया। बुधवार को उ5 साल का गौरव घर के बाहर खेल रहा था, इसी दौरान मीना देवी गौरव को कमरे में ले गई औऱकमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। जगपाल ने आरोप लगाया कि मीना देवी ने बंद कमरे में गौरव से सिर पर सिलबट्टे से वार कर दिया। हमला करने के बाद से महिला फरार थी। पुलिस ने आज महिला को लक्खीबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।

डॉक्टरों ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण 5 साल का गौरव कोमा में चला गया है। अभी बच्चा वेंटिलेटर पर है