3 अक्टूबर से होगा सत्याग्रह” –

पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी का बड़ा एलान….!!
*कोटद्वार की समस्याओं को लेकर फूटा पूर्व मंत्री नेगी का गुस्सा, बोले – अब जनता की अनदेखी और नहीं होगी बर्दाश्त….
नगर निगम कण्वनगरी कोटद्वार, पौड़ी जनपद और समूचे उत्तराखंड की समस्याओं को लेकर आज देवी रोड स्थित एक होटल में कोटद्वार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने एक प्रेस वार्ता की। नेगी ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनता का सब्र अब टूट चुका है । यदि इन ज्वलंत समस्याओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मैं आगामी *3 अक्टूबर 2025 को तहसील कोटद्वार से सत्याग्रह की शुरुआत करूंगा*।”

नेगी ने कहा कि कोटद्वार और उत्तराखंड की जनता आज बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार जैसी मूलभूत समस्याओं से बुरी तरह जूझ रही है। *स्मार्ट मीटरों* से दोगुने तक बिजली बिल आने लगे हैं, *राशन कार्ड के सत्यापन* और *आय प्रमाण पत्र* की प्रक्रियाओं ने गरीबों का जीना मुश्किल कर दिया है, वहीं *नगर निगम द्वारा आवासीय भवनों पर थोपे जा रहे कर* जनता के अधिकारों के साथ सीधा खिलवाड़ हैं।

उन्होंने कहा कि *ए.डी.बी. द्वारा शहर में डाली जा रही पाइप लाइनों* से गलियां और सड़कें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं, आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। दूसरी ओर *शिक्षा व्यवस्था की हालत* यह है कि विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी से कक्षाएँ खाली पड़ी हैं और छात्र-छात्राओं के भविष्य पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
*नेगी यहीं नहीं रुके*। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की हालत भी दयनीय है, *बेस अस्पताल* में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी से मरीज बेहाल हैं। बार-बार हो रही *बिजली कटौती* ने व्यापारियों और आमजन को त्रस्त कर दिया है। *जंगली जानवरों* का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, किसान अपनी फसल बचाने में असमर्थ हो रहे हैं।
नेगी ने आरोप लगाया कि *लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग*, *मेडिकल कॉलेज*, *कण्वाश्रम पर्यटन योजना* और *टाइगर सफारी* जैसी स्वीकृत योजनाएँ वर्षों से अधर में लटकी पड़ी हैं। *यदि ये योजनाएँ पूरी हो जातीं तो हजारों युवाओं को रोजगार मिलता* और क्षेत्र का विकास होता। उन्होंने हाल में हुए *पेपर लीक कांड* को भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ धोखा करार दिया और कहा कि “युवाओं की मेहनत और भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
पूर्व मंत्री नेगी ने बताया कि इन सभी समस्याओं पर उन्होंने आज जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को पत्र लिखकर अवगत कराया है* और साथ ही *शासन को भी प्रेषित किया है* ताकि इन मुद्दों का शीघ्र निस्तारण हो।
अंत में उन्होंने साफ चेतावनी दी –
*अब जनता की अनदेखी और ज्यादा दिन नहीं चलेगी*। यदि सरकार और प्रशासन ने तत्काल ठोस कदम नहीं उठाए तो *3 अक्टूबर से मैं तहसील कोटद्वार से सत्याग्रह की शुरुआत करूंगा*। साथ ही उन्होंने इसे सिर्फ कोटद्वार ही नहीं, बल्कि पूरे पौड़ी जनपद और समस्त उत्तराखंड वासियों की आवाज़ बताया है।