नेहरू कॉलोनी सब्जी मंडी में कलश यात्रा के साथ शिवपुराण का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ शिवपुराण का शुभारंभ
कलश यात्रा सनातन धर्म मन्दिर से नेहरू कलोनी सब्जी मंडी होते हुए ओल्ड नेहरू कलोनी ए बी सी ब्लॉक होते हुए मन्दिर में ब्राह्मणों के द्वारा रुद्राभिषेक व कलश स्थापन किया गया वही रास्ते मे लोगो ने पुष्प वर्षा करते हुए बैंड बाज़ों की धुन पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं गाती घूमती हुई सनातन धर्म मन्दिर में आये वही कथा का शुभारंभ करते हुए ज्योतिष पीठ ब्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी ने कहा शिव शब्द का अर्थ होता है कल्याण जहां शिवपुराण का आयोजन हो पूरे क्षेत्र का कल्याण हो जाता है कलिकाल में शीघ्र प्रसन्न होने वाले शिव है जिसमे चौबीस हजार श्लोक सात संहिता युक्त भक्ति ज्ञान वैराग्य से कर्तव्य बोध व्यक्ति को हो जाता है पहली संहिता विंध्येश्वरी है दूसरी संहिता रुद्र तीसरी शत रुद्र संहिता चौथी कोटि रुद्र संहिता पांचवी उमा संहिता छठवी कैलाश सातवी वायु संहिता इस प्रकार सात संहिताओं के अंतर्गत संहिता के नाम के अनुरूप भगवान के स्वरूप का वर्णन किया मनुष्य जीबन मिलना मिलने पर एक उपलब्धि है मनुष्यता जीवन रूपी वृक्ष का फल है जो वृक्ष फल अथवा फूलबिहीन होगा वह मनुष्य मूल्यहीन बना रहेगा उस प्रभु ने हमे अमूल्य जीवन प्रदान किया है हमारा प्रत्येक कर्म दुसरो के लिए प्रेरणास्रोत होना चाहिए पशु पक्षी नदियों का जीवन भी प्रकृति को बहुत कुछ देता है वही चंचुला प्रसंग पर बोलते हुए आचार्य ने कहा संसार सागर के मध्य में अच्छाई बुराई सब कुछ होती हैं हमको सब जगह अच्छाई की दृष्टि रखनी चाहिए विदुक ने अपनी पत्नी चंचुला को छोड़कर किसी वैश्या के संयोग से पत्नी को कुमार्ग पर लगाकर यम यातना में यमराज के दूतों के द्वारा असिपत्र बन में वैतरणी नदी में तप्त लोहा हथियारों से अंग छेदन होने पर विंदुक प्रेतत्व को प्राप्त हुआ जबकि चंचुला ने भूल वश शिवपुराण की कथा सुनने का महत्व किसी कथा स्थल पर सुना पुनः इसने शिव पुराण श्रवण किया कैलाश की प्राप्ति के बाद पार्वती के सहयोग से तुम्बरू नाम के गंधर्व के द्वारा शिव पुराण सुनने पर मुक्ति प्राप्त करी शिवलोक में वास किया आज विशेष रूप से बिना बाली सतीश बाली अलका दत्ता शमशेर दत्ता बीना तनेजा प्रेम तनेजा स्वीटी जोली सुनील जोली सीमा वालिया राहुल वालिया अविनाश रजनी काला हर्ष काला अजेश गांधी रिया गांधी भागेश्वरी काला स्वेता सिंघल अतुल सिंघल सशि पूरी अनिल पूरी शिव कुमार तोमर वी के छन्तवाल एस के मित्तल एस के सिंह आर एस त्यागी डॉक्टर एस कठैत जे पी भट्ट नीरू भट्ट आर के नौटियाल दीन बन्धु तिवारी सुनील दीक्षित चन्द्रमणि मिश्रा आदि भक्त गण उपस्थित थे ।।

electronics
ये भी पढ़ें:  22 हजार उपनल कर्मचारियों की हड़ताल ने बढ़ाई धामी सरकार की मुसीबत, स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर कई विभागों की सेवा ठप