बड़ी खबर: रूद्रप्रयाग के बजीरा वार्ड से नीता बुटोला जीता उप चुनाव

जखोली : रूद्रप्रयाग के बजीरा वार्ड में जिला पंचायत सीट पर उप चुनाव में भाजपा समर्थित नीता बुटोला 1111 मतो से विजय हो गई हैं। इस सीट पर कुल 4013 मत डाले गये जिनमें से 60 वोट निरस्त हुए। भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीता बुटोला को 2532 मत मिले जबकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नीलम बुटोला को 14 27 मत मिले। आपको बताते चले कि बजीरा सीट पर जिला पंचायत सदस्य विमला देवी के आकास्मिक निधन के बाद उप चुनाव हुआ था जिसका परिणाम आज घोषित हो गया है। जीत के बाद भाजपा में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
