June 3, 2023


बिग ब्रेकिंग- उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने की 24 प्रत्याशियों की घोषणा ऋषिकेश से डॉ: राजे नेगी, रामनगर से शिशुपाल रावत को पार्टी ने बनाया उम्मीदवार

शेयर करें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना आने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची में प्रदेश की 70 विधानसभाओं में से 24 उम्मीदवारों के नामों की विधिवत घोषणा कर दी है। लिस्ट में कर्नल अजय कोठियाल, भूपेश उपाध्याय, दिग्मोहन नेगी और ऋषिकेश सीट से डॉ. राजे सिंह नेगी का नाम भी शामिल है।



आप के प्रत्याशियों की सूची

  1. कर्नल अजय कोठियाल- गंगोत्री
  2. दीपक बाली- काशीपुर
  3. एडवोकेट बंसत कुमार-बागेश्वर (SC)
  4. भूपेश उपाध्याय- कपकोट
  5. प्रेम सिंह- भगवानपुर (SC)
  6. शिशुपाल सिंह रावत- रामनगर
  7. अजय जायसवाल- सितारगंज
  8. समित टिक्कू- हल्द्वानी
  9. मनोहर लाल पहाड़ी- पौड़ी (SC)
  10. नवनीत राठी- मंगलौर
  11. विजय शाह- घनसाली (SC)
  12. राजेश बिष्ट- लोहाघाट
  13. हरीश चंद्र आर्य- सोमेश्वर (SC)
  14. दिगमोहन नेगी चौबट्टाखाल
  15. प्रवीण बंसल – विकासनगर
  16. मदन महर – चंपावत
  17. ई. शादाब आलम- पिरान कलियर
  18. नरेश शर्मा- हरिद्वार ग्रामीण
  19. अमित जोशी- अल्मोड़ा
  20. डिम्पल सिंह- राजपुर रोड (SC)
  21. डॉ. युनुस चौधरी- जसपुर
  22. सुरेश सिंह- सल्ट
  23. प्रशांत राय- रानीपुर
  24. डॉ. राजे सिंह नेगी- ऋषिकेश

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X