बड़ा खुलासा- ऋषिकेश एम्स में नियुक्तियों का बड़ा फर्जीवाडा – राजस्थान के 6 सौ लोग कर दिए गए नियुक्त

0
शेयर करें


एम्स ऋषिकेश में फर्जी नियुक्तियों समेत अन्य गड़बड़ी की शिकायत पर सीबीआई जांच कर रही है। जिसमें कई खुलासे सामने आ रहे हैं। एम्स नियुक्ति का हैरतअंगेज खुलासा हुआ है। एम्स में नर्सिंग संवर्ग के पदों पर राजस्थान के 600 अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी गई है। इतना ही नहीं एक ही परिवार के 6 लोगों की भी नियुक्ति दी गई है। 800 लोगों में से 600 राजस्थान के अभ्यर्थी होने पर सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं।बता दें कि ऋषिकेश एम्स में लंबे समय से नियुक्तियों और अन्य मामलों में गड़बड़ी की चर्चाएं आम है। इसे लेकर पूर्व में केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही सीबीआई से भी लोग शिकायत कर चुके थे। लेकिन मामले में आपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई। एम्स की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। स्थायी कर्मचारियों की भर्ती को लेकर एक नया मामला सामने आया है एम्स में 2018 से 2020 के बीच नर्सिंग संवर्ग 800 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया ,हैरानी की बात है कि 800 में से 600 पदों पर राजस्थान के अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई ।इससे पहले संस्थान में इतने बड़े पैमाने पर एक ही राज्य से अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X