June 5, 2023


अजब गजब-शादी की सालगिरह पर पति पत्नी ने दिया सड़क पर धरना -यह है वजह- देखें वीडियो

शेयर करें


गदरपुर क्षेत्र के शंकर नगर गांव की खराब सड़कों को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता सड़क निर्माण की मांग को लेकर सांकेतिक धरने पर बैठे। इस मौके पर पत्रकार सतीश बत्रा ने कहा कि आज उनकी विवाह की सालगिरह है और आज वह स्वयं शंकर नगर मार्ग पर धरने पर बैठे हैं क्योंकि यह सड़क पिछले 10 वर्ष से टूटी हुई है और किसी भी सरकार ने आज तक सुध नहीं लिया। मजबूर होकर सरकार का ध्यान खींचने के लिए हम लोगों ने इस सड़क पर आज संकेतिक धरना दिया है इस मार्ग पर एक बड़ा स्कूल भी है और स्कूल में आने जाने वाले बच्चों को भी अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है वही स्कूल प्रबंधक संजय सिंह ने कहा कि यहां पर एक निजी स्कूल है और यहां पर 14 सौ से अधिक छात्र संख्या है ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी दिया था लेकिन किसी सरकार अथवा अधिकारी ने इस सड़क की ओर देखने का काम नहीं किया है आज गदरपुर के ही एक पत्रकार संकेतिक धरने पर बैठे हैं साथ में व्यापार मंडल व क्षेत्र के सभी बुद्धिजीवी लोग यहां पर मौजूद हैं.

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X