गजब:मंत्री टम्टा को समझ में नहीं आया सवाल, स्पीकर ने बीच में ही बैठाया, खूब हो रही सोशल मीडिया पर किरकिरी: देखें वीडियो

गजब:मंत्री टम्टा को समझ में नहीं आया सवाल, स्पीकर ने बीच में ही बैठाया

electronics

नई दिल्ली। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा अध्यक्ष ओम बिरला के समझाने के बाद भी सवाल समझ नहीं पाए। इससे झुंझलाकर बिरला ने मंत्री को जवाब देने के बीच में बैठने को कह दिया। करौली धौलपुर से सांसद भजन लाल जाटव ने पूछा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का मापदंड क्या है। सवाल का जवाब देते हुए मंत्री टम्टा ने कहा कि सदस्य ने महाराष्ट्र के संदर्भ में सवाल किया है। अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पूछा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति क्या है? इस पर टम्टा ने कहा कि नहीं, उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के बारे में पूछा है। इस पर स्पीकर ने एक बार फिर से उन्हें सवाल समझाया। इसके बाद टम्टा सवाल के उलट राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगे। इस पर अध्यक्ष ने दूसरे सवाल पर आने की घोषणा करते हुए मंत्री को बैठने का निर्देश दिया।