June 5, 2023


Ankita muder case, अंकिता के कातिल के आरोपियों को आक्रोशित भीड़ ने जमकर धुना: देखें वीडियो

शेयर करें
नीरज,गोयल, ऋषिकेश 


अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी अंकित, पुलकित गुप्ता ,सौरभ भास्कर ,पुलकित आर्य को लेकर जब पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए कोटद्वार लेकर जा रही थी। तो बैराज पुल से आगे कोडीया में सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया और तीनों अभियुक्तों के साथ मारपीट की,

वही मौके पर वीडियो बनाने वाले पत्रकारों के साथ भी अभद्रता की गई, मोबाइल छीन लिए गए ,और वीडियो ना बनाने के लिए ग्रामीण आक्रोशित दिखे, वहीं पुलिस सुरक्षा पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं ।



जब इतना भारी आक्रोश था ।उसके बावजूद भी पुलिस बैराज पुल से होते हुए घटनास्थल से तीनों अभियुक्तों को लेकर के कोटद्वार जा रही थी, कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही के चलते कुछ भी हो सकता था ।पहले ही पता था कि ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा सुरक्षा में कई ना कोई चूक मानी जा रही है ।और तीनों अभियुक्तों को पब्लिक ने खूब पीटा पुलिस द्वारा इसकी जानकारी अपने आला अधिकारी को दे दी गई है। वहीं मौके पर तीनों जिलों की भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भेज दी गई है,

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X