भागवत कथा वह ग्रंथ है जिनके दर्शन से कालिकाल में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन होते हैं: आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं

भागवत कथा मर्मज्ञ आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी ने कहा कि भागवत वह ग्रन्थ है, जिनके दर्शन करने से कलिकाल में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन का लाभ प्राप्त होता है ।

electronics


ग्राम चोपड़ा मनियारस्यूं पौड़ी में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख बिना राणा के द्वाराआयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा का रसपान कराते हुए आचार्य ममगाईं ने कहा कि कथा मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि मनोभंजन के लिए होती है । सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि कथा मोक्षदायिनी है यह अंतरंग विषय है, जो सुखदेव परमहंस की समाधि को जिसका एक श्लोक तोड़ देता है । हमारे अन्दर लोभ मोह ईर्ष्या को मिटाने वाली श्रीमद्भागवत है उन्होंने कहा कि गंगाजल विभिन्न प्रकार के रोगों का विनाशक तथा जीवनदायिनी औषधियों का सम्मिश्रण है । गंगा की स्वच्छता के लिए हमें संकल्प लेना है।
आचार्य श्री शुकदेवजी ने कहा, राजन सारी सृष्टि में पहले कहीं कुछ नहीं था, केवल परब्रह्म था, एक बार परब्रह्म के मन में विचार आया कि मैं एक से अनेक हो जाऊं, तो देखो पहले उस परब्रह्म ने जल का निर्माण किया।
संस्कृत में जल का अर्थ होता है नार, नार माने जल , अब नार में उसने अयन बनाया, रहने की जगह बनाई, तो नार माने जल और अयन माने घर , अर्थात पानी में जिसने अपना अयन बनाया वही है नारायण, उसी का नाम पड़ गया नारायण, लेकिन नारायण ने सोचा मैं तो अकेला हूं, एक से बहुत हो जाता तो अच्छा रहता । आज विशेष रूप से
पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष कांग्रेस के गणेश गोदियाल प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल कांग्रेस के प्रदेश सदस्य पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार प्रमुख ,जोत सिंह विष्ट, कुल भूषण जिला पंचायत सदस्य द्वारीखाल, नीरज पांथरी ब्लाक प्रमुख एकेश्वर,नीलम नैथानी ज्येष्ठ प्रमुख द्वारीखाल, अर्जुन सिंह नेगी अध्यक्ष प्रधान संगठन द्वारीखाल, रमेश चंद्र शाह अध्यक्ष, प्रमुख संगठन कल्जीखाल
मातबर सिंह राणा
महेंद्र सिंह राणा ( ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल,प्रमुख संगठन अध्यक्ष उत्तराखंड)
मुकेश सिंह राणा
मंजू राणा
बीना राणा (ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल)
सरिता राणा प्रेम प्रकाश कुकरेती आचार्य सुदर्शन जुयाल जगमोहन डांगी पत्रकार,
पूर्व जेष्ठ प्रमुख महेंद्र सिंह मवाना, समेत हजारों संख्या में श्रद्धालु का भारी जमावड़ा लगा रहा।