टिहरी चंबा में बड़ा हादसा पहाड़ टूटने से मलबे में तीन से चार वाहन दबे होने की सूचना, वाहनों के अंदर कई लोगों की होने की भी सूचना

शेयर करें

मुनेंद्र नेगी,टिहरी

बेक्रिंग-टिहरी—
टिहरी जनपद के चंबा थाने के पास बनी टैक्सी पार्किंग में पहाड़ी से टूटे मलबे में टैक्सी स्टैंड में खड़े तीन वाहनों के दबने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही चंबा थाना पुलिस,एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम मौके ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान का शुरु कर दिया गया है। मलबे में टैक्सी स्टैंड में खड़े तीन से चार वाहनों के दबने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मलबे में दबे वाहनों के अंदर लोगों की होने की संभावना है। आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया जेसीबी मशीनों के मद्द से मलबा हटाने का कार्य शुरु किया गया है, मलबा हटाने के बाद ही जानमाल के नुकसान का पता चल पाऐगा। आसपास के घरों को भी खाली करवाया जा रहा है। मौके पर एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी तैनात किया गया है।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X