Big breaking अंकिता हत्याकांड के मुख्या आरोपी पुलकित आर्य की काली कमाई की अर्जित करोड़ो की अवैध संपत्ति होगी कुर्क: पढ़ें पूरी खबर

0
शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

रैबार पहाड़ का डेस्क: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने अवैध धंधों से न सिर्फ पौने तीन करोड की अवैध संपत्ति जुटा ली थी, बल्कि वह गंगा भोगपुर और आसपास के क्षेत्र में गिरोह बनाकर असामाजिक कृत्यों में शामिल रहा था। अंकिता केस में पौड़ी पुलिस ने विवेचना के बाद पुलकित पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था, जिसके बाद उसकी अवैध संपतच्ति जब्त करने की रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजी गई है। pulkit arya earned property worth 3 crore by illegal means to be siezed under gangster act

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने फौरन पुलकित की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। डीएम को भेजी रिपोर्ट के अनुसार अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य हरिद्वार और पौड़ी जिलों में गिरोह बनाकर असामाजिक कृत्यों को अंजाम देता था। जिसके बाद पौडी पुलिस ने पुलकित पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0- 33/22, धारा- 2/3 गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया था। पुलिस की छानबीन में पाया गया कि पुलकित आर्य गैंग के अन्य सदस्यों सौरभ भाष्कर एवं अंकित उर्फ पुलकित के साथ मिलकर समाज विरोधी क्रिया कलापों में संलिप्त था। उसने हरिद्वार और यमकेश्वर क्षेत्र में अपने रिजॉर्ट औऱ होटल में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलकित की काली करतूतों से स्थानीय लोग परेशान थे, जिससे जनता आक्रोशित थी। गैंग के लीडर पुलकित आर्य द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर संगठित अपराध करते हुये अवैध रुप से धन अर्जित किया गया है।

पौने तीन करोड़ की काली कमाई

अभियुक्त पुलकित आर्य द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी चल अचल सम्पत्ति की जानकारी की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य द्वारा जनपद हरिद्वार के विशनपुर झरड़ा अहतमाल में  ₹ 32,00000/- की, सजनपुर पीली में ₹ 47,94,615/- एवं ज्ञानलोक कालोनी शेखपुरा कनखल में कुल ₹ 61,98,400/- भूमि अवैध रुप से अर्जित की गयी है। साथ ही अभियुक्त द्वारा एक ऑडी कार संख्या UK08AK-6364 कीमती ₹40 लाख व एक टाटा सफारी संख्या UK08P0212 कीमती ₹14 लाख के वाहन अवैध रुप से क्रय किये गये हैं। इस प्रकार अभियुक्त पुलकित आर्य द्वारा जनपद हरिद्वार में कुल ₹ 1,75,95,615/- की अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी है। अभियुक्त द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी  उक्त सम्पत्ति को कुर्क करने सम्बन्धी रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की गयी है।

इसी प्रकार जनपद पौड़ी गढ़वाल में अभियुक्त द्वारा अवैध रुप से सरकारी (वन भूमि) पर अतिक्रमण करते हुये गंगाभोगपुर में वनन्तरा रिजोर्ट जिसकी कीमत रु0 1,06,88,000/-की भूमि अर्जित की गयी है। अवैध अर्जित सम्पत्ति कुर्क करने सम्बन्धी रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी को प्रेषित की गयी है। अभियुक्त पुलकित आर्य द्वारा जनपद हरिद्वार एवं जनपद पौड़ी में कुल ₹ 2,82,83,615 की अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X