Big breaking: सुबह सुबह यहां हुआ बड़ा हादसा परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त,20 लोग घायल


देहरादून से उत्तरकाशी आ रही परिवहन निगम की बस मौरिमाणा के पास दुर्घटनाग्रस्त।।
देहरादून से उत्तरकाशी आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मौरियाणा के नीचे गिर गई जिसमें 20 लोगों की घायल होने की सूचना है।
साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई थी परिवहन निगम की सर्विस बस
सवारियां से खचाखच भरी बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया गनिमत रहा कि बड़ा हादसा टल गया है।