Big Breaking: एडवोकेट विकेश नेगी को बड़ी राहत, डीएम का जिला बदर का आदेश रद्द

विकेश नेगी ने हाल ही में सैन्य धाम निर्माण में गड़बड़ी का मसला उठाया था।

electronics

अधिवक्ता और आरटीआई कार्यकर्ता विकेश नेगी के छह महीने के जिला बदर सम्बन्धी डीएम के आदेश को कमिश्नर ने रद्द कर दिया। शनिवार को कमिश्नर कोर्ट में विकेश नेगी के वकील जीसी शर्मा,अनु पंत व सुन्द्रियाल ने जिला बदर की प्रशासन की कार्रवाई का तर्कसंगत विरोध किया था। सभी दलीलें सुनने के बाद कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने अधिवक्ता विकेश के जिला बदर की कार्रवाई को निरस्त कर दिया गया।

 

बताते चलें कि लगभग 25 जुलाई को दून पुलिस की रिपोर्ट के बाद डीएम ने विकेश नेगी को छह महीने के जिला बदर किया था।

इस कार्रवाई का विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों ने विरोध किया था। विकेश नेगी ने हाल ही में सैन्य धाम निर्माण में गड़बड़ी का मसला उठाया था।