Big breaking: श्राद्ध से पहले कभी भी मिल सकती है भाजपा कार्यकर्ताओं को दायित्व की सौगात

देहरादून- फिर दायित्व बंटवारे की सुगबुगाहट शुरु हो गई है ,धामी सरकार को बने लगभग दो साल साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी भी कार्यकर्ताओं को दायित्व की आस लगी हुई है, दायित्व बंटवारे के लिए बीच बीच में में खबरे सोशल मीडिया राजनीति गलियारों में ये खबरें समय-समय पर खूब तैरती रहती है, कभी होली पर दायित्व बंटवारे की बात होती है ,तो कभी सावन पर लेकिन अब श्राद्ध भी आने वाले हैं आपको बता दें कि भाजपा सरकार में विभिन्न आयोगों, बोर्डों व निगमों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की खाली कुर्सियों पर नजर गड़ाए बैठे भट्ट बोले- सीएम लौटकर निर्णय लेंगे, कैबिनेट विस्तार में अभी वक्त लेकर मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता हो गई है, सभी मुराद पूरी होने जा रही है, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र स्तरों पर चर्चा के बाद अब दायित्वों की सूची भट्ट के मुताबिक, सीएम श्राद्ध पक्ष से पहले जारी हो जाएगी, उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री मध्य कार्यकर्ताओं को दायित्वों की सौगात दे देंगे। प्रदेश और राजस्थान से लौटने के बाद निर्णय प्रदेश पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत लेंगे । श्राद्ध पक्ष शुरू होने से पहले कार्यकर्ताओं में उन्होंने कहा कि दायित्वों बांटे जाने के मामले को दायित्व मिल जाएंगे। उन्होंने जल्द कैबिनेट विस्तार की संभावना से इंकार किया

electronics