Big breaking:महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया सनसनीखेज दावा पिता पर लगाए यौन शोषण का आरोप :देखें VIDEO

Delhi : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज शनिवार को सनसनीखेज दावा करते हुए अपने पिता पर बचपन में  यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. स्वाति के अनुसार जब वह बच्ची थी, तब पिता उनका शोषण किया करते थे. आरोप लगाया कि वह उन्हें पीटते थे. स्वाति मालीवाल ने कहा कि पिटाई के डर से वह बिस्तर के नीचे छिप जाती थी. कहा कि पिता जब घर आते थे तो बहुत डर लगता था.

electronics

इस क्रम में स्वाति ने कहा, मैं बहुत छोटी थी. मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और सारी रात प्लानिंग करती थी कि महिलाओं को किस तरीके से हक दिलाना है. कहा कि बच्चियों और महिलाओं का शोषण करने वालों को मैं सबक सिखाऊंगी.

स्वाति ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा, मुझे अभी तक याद है. जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहता रहता था. बहुत तड़प होती थी. लेकिन मेरा यह मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है. तभी उसके अंदर एक ऐसी आग जाग्रत होती है, जिसकी वजह से वो पूरा सिस्टम हिला पाता है. शायद मेरे साथ भी यही हुआ और हमारे जितने भी अवॉर्डी है, उनकी भी यही कहानी है.

स्वाति तब चौथी कक्षा में पढ़ती थी

स्वाति ने बताया कि ये घटना तब की है, जब वो बहुत छोटी थी. जब चौथी कक्षा में पढ़ती थी, तब तक अपने पिता के साथ रही. तब तक यह लगातार होता रहा. जान लें कि स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष हैं. स्वाति 2015 से लगातार दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख हैं. 2021 में स्वाति को लगातार तीसरी बार DCW का जिम्मा सौंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *