Big breaking: उत्तरकाशी में देर रात बादल फटने से मची अफरातफरी : देखें वीडियो

 

Big breaking: उत्तरकाशी में देर रात बादल फटने से मची अफरातफरी मची: देखें वीडियो

electronics

 

यमुनोत्री —-सावन शुरू होते ही पहाड़ी क्षेत्रों मे वर्षा का कहर देखने को मिल रहा हैं. सावन के समय सभी धामों के दर्शन के लिए श्रद्धालु भी यात्रा करते हैं. सावन की स्थति को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य करता दिख रहा हैं. बात करे यमुनोत्री जानकीचट्टी में लगातार भारी वर्षा होने के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ाने से जानकीचट्टी में बना पार्किंग तक पानी पहुंचा.

बड़कोट यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झझरगाड के पास यातायात बंद हो गया था. अब उसे खोल दिया गया हैं.
जानकीचट्टी क्षेत्र में रात्रि में हुई वर्षा से जानकीचट्टी में 03 खच्चर बहे व 01 मोटरसाइकिल और जानकीचट्टी पार्किंग के नीचे का कटाव एवं शुभम प्लेस होटल के आगे रोड के दीवार क्षतिग्रस्त हुई हैं. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है वर्तमान में सामान्य स्थति हैं.

यमुनोत्री धाम में पुजारी महासभा के यमुना नदी के किनारे के कमरे क्षतिग्रस्त हुए साथ ही स्ट्रीट लाइट के खम्भे भी क्षतिग्रस्त हुई और मंदिर का जनरेटर भी इस पानी के बहाव मे बह गया.
यमुनोत्री में राम मंदिर पर स्थित पंजीकरण सत्यापन केंद्र के यमुना नदी के तीव्र बहाव के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ हैं.