Big breaking:पौड़ी में सरकारी अध्यापक को चढ़ी सनक ,बच्चे का तोड़ डाला हाथ,माता पिता बच्चों को स्कूल पढ़ाने भेजते या हाथ तुड़वाने?

शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

पौड़ी जिले में एक सरकारी शिक्षक की क्रूरता इस कदर सामने आई है की बौखलाए शिक्षक ने 9वी कक्षा के एक छात्र का हाथ तक तोड़ डाला, मामला जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कांडा का है जहां भूपेंद्र थपलियाल नाम शिक्षक ने मासूम छात्र का हाथ इसलिए तोड़ डाला कि एक लावारिश कुत्ता स्कूल परिसर में घुस गया वहीं मासूम छात्र को इसका कसूरवार मानकर शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा की छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई वहीं आगामी 27 फरवरी से छात्र की परीक्षाएं हैं और परिजन इस बात को लेकर चिंतित हैं की छात्र अब परीक्षा में बैठेगा कैसे? छात्र के हाथ में प्लास्टर है और परिजन शिक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ताकि मासूम छात्रों पर अत्याचार न हो वहीं इस प्रकरण पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच बैठा दी है और खंड शिक्षा अधिकारी को 5 दिनों के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया की छात्रों को पीटना कानूनी अपराध भी है वहीं इस गंभीर प्रकरण पर भी शिक्षक की क्रूरता बर्दास्त नही की जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *